धनबाद, अगस्त 27 -- अलकडीहा। लोदना क्षेत्र के कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर मंगलवार को हुई गोली चालन के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।एक दर्जन से अधिक गाड़ी अभी भी चेकपोस्ट पर खड़ी है। तिसरा पुलिस कड़ी नजर रखी हुई है। वहीं दोनों गुट भाकपा माले और बीसीकेयू अपने अपने स्तर से आंदोलन का रुपरेखा तैयार कर मंथन कर रही है। बताते हैं कि कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर ट्रक लोडिंग के लिए 17000 टन कोयला का ऑफर आया था।एक सप्ताह से लोडिंग कार्य चल रहा था। मंगलवार को भाकपा माले के लोग कुजामा चेकपोस्ट पहुंच गए। मुख्य सड़क पर झंडा गाड़ दिया। जिसमें एक दर्जन से अधिक ट्रक चेकपोस्ट पर फंस गए।जिसकी जानकारी बीसीकेयू के लोगों को लग गई। विरोध करना शुरू कर दिया।इस दौरान दोनों आमने-सामने हो गए।दो राउंड गोलियां भी चली। लेकिन किसी ने भी गोली चलने की घटना की जिम्मेवारी नहीं ली।केवल एक...