सीवान, अप्रैल 29 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के तेलहटा बाजार स्थित एक किराना दुकान पर रविवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक दुकान में घुसकर फायरिंग की कोशिश की। गनीमत रही कि पिस्टल फंस गया और गोली नहीं चल सकी। पीड़ित दुकानदार अब्दुल्ला ने बताया कि 27 अप्रैल की रात्रि में करीब 8 बजकर 15 मिनट पर एक बाइक पर सवार तीन हथियारबन्द अपराधी इसकी हत्या की नीयत से दुकान पर पहुंचे। इनमें से एक दुकान में घुसते ही गाली गलौज करते हुए बोला कि तुम साला रंगदारी नहीं दे रहा है। फिर हथियार निकालकर फायरिंग कर दिया। लेकिन गोली नहीं चलने से वह बाल- बाल बच गया। हल्ला हंगामा सुनकर आस- पास के लोग दौड़े तबतक अपराधी मौके से भाग निकले थे। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। नगर इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की छानबीन कीजाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...