जमशेदपुर, मार्च 4 -- ड्रग्स के धंधे पर कब्जे को लेकर रोहित पर फायरिंग व इरशाद को जख्मी करने के आरोपी निजाम और भाकुड़ को जुगसलाई पुलिस रिमांड पर लेगी, ताकि घटना का कारण स्पष्ट करने के साथ फायरिंग में शामिल अन्य बदमाशों की जानकारी मिल सके। निजाम व भाकुड़ कोर्ट में सरेंडर कर जेल भेज दिए गए हैं, जबकि पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में 23 फरवरी को अपराधियों के एक गुट ने रोहित पर फायरिंग की थी, लेकिन, रोहित इरशाद के घर की ओर भागा। इरशाद द्वारा दरवाजा खोलने पर एक गोली उसे लग गई। इधर, इरशाद को गिरते देखकर अपराधी भाग गए। बताया जाता है कि रोहित पर फायरिंग केस में जुगसलाई पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें जाहिद हुसैन उर्फ विक्की, मो. अरमान उर्फ पतला, समीर कालिंदी और निखत परवीन उर...