संभल, मई 21 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उपनिरीक्षक जतिन कुमार के नेतृत्व में की गई। छह दिन पहले चकरपुर मेमेंरी गांव में जोगेंद्र और बबलू के बीच पुरानी रंजिश के चलते खेत में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें जोगेंद्र को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में कुल आठ नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी पक्ष से पिता दयाराम व उसके पुत्र बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने इस प्रकरण में दो अन्य आरोपी, छत्रपाल पुत्र दयाराम और मुकेश पुत्र दयाराम को चकरपुर गांव के चौर...