देवघर, मई 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथ धाम मंदिर के सिंह द्वार व शिक्षा सभा चौक के गली के पास पिछले रविवार को हुई फायरिंग और मारपीट के मामले में एक नामजद आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी के सरेंडर की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस सक्रिय हो गई है और उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस दो दिनों के भीतर आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस का उद्देश्य न केवल इस मामले के अन्य आरोपियों की पहचान करना है, बल्कि घटना के पूरे क्रम की गहराई से जानकारी हासिल करना भी है। गौरतलब है कि पिछने रविवार शाम लगभग 6 बजे नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गली में वर्चस्व और रंगदारी को लेकर आपसी झड़प हुई थी, जो फायरिंग और मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना में एक व्यक्ति पिस्टल क...