मेरठ, दिसम्बर 16 -- किठौर। सादुल्लापुर बांगर में फायरिंग की सूचना पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। हल्का दरोगा मयफोर्स मौके पर पहुंचे लेकिन मामला मारपीट का निकला जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। किठौर के सादुल्लापुर बांगर में ऋषिपाल पुत्र टेकचंद और विरेंद्र पुत्र रामवीर में काफी दिन से भूमि विवाद चल रहा है। रविवार देर शाम ऋषिपाल ने पुलिस को विरोधियों द्वारा मारपीट, फायरिंग की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तो मामला मारपीट का निकला। पुलिस ने आरोपी जसवीर पुत्र चैन सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। दारोगा दीपक जायसवाल ने बताया कि सोमवार सुबह ऋषिपाल ने पुलिस को पुन: फायरिंग की सूचना दी। पुलिस पहुंची तो ऋषिपाल के पड़ोसी के मकान के दरवाजे में एक गोली फंसी मिली। इसके बाद पुलिस ने मारपीट के दूसरे आरोपी य...