गढ़वा, मई 21 -- गढ़वा। शहर के मेन रोड स्थित विराट रेस्टोरेंट के मालिक सोनू केशरी उर्फ सन्नी केशरी पर गुरुवार की रात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना से व्यवसायियों में दहशत है। उक्त संबंध में झामुमो केंद्रीय कमिटि सदस्य धीरज दुबे ने कहा है कि विगत कुछ महीनों से गढ़वा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आमजन से लेकर व्यवसायी तक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व भाजपा के लोग बढ़ते हुए अपराध पर चुप्पी साधे हुए हैं। घटना के पांच दिन बाद भी स्थानीय विधायक गोलीकांड के पीड़ित से मिलना मुनासिब नहीं समझे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजनीतिक संरक्षण में ही गढ़वा में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। गढ़वा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी यह बताएं कि आखिर किस कारण से पीड़ित व्यक्ति से मिलना उचित नहीं समझे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...