लखनऊ, मार्च 2 -- बिजनौर के सरवननगर में ओवरटेक के विवाद में रायफल से हवाई फायर करने वाले सीआरपीएफ से बर्खास्त सिपाही अरुण दुबे को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरवननगर स्थित टाटा गोदाम के पास से शनिवार दोपहर अमेठी के पूरे गौरी शंकर निवासी सुशील मिश्रा डीसीएम लेकर गुजर रहे थे। इस बीच पीछे से आए बिजनौर के सैनिक विहार निवासी सीआरपीएफ से बर्खास्त सिपाही अरुण दुबे ने ओवरटेक के लिए साइड न देने का आरोप लगा डीसीएम ड्राइवर को गालियां देते हुए रुकवा लिया था। ड्राइवर के गाड़ी से उतरते ही अरुण ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद लाइसेंसी रायफल से हवाई फायरिंग कर भाग गया था। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक सुशील की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अरुण दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायफल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र भेजा गया है।

हिं...