मथुरा, अगस्त 19 -- थाना क्षेत्र की चौकी बाद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में फायरिंग एवं जान लेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम के मुताबिक बीते दिन मीरा नगर कालोनी मे खाली प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद में दोनों ओर से फायरिंग हुई। सूचना पर रिफाइनरी पुलिस बल बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर असलाह भी बरामद कर लिए l पुलिस ने एक पक्ष के सिद्धांत सिंह पुत्र सेनापति, सेनापति पुत्र विजय सिंह निवासी मीरानगर कॉलोनी थाना रिफाइनरी, हर्ष राठौर पुत्र अनुज सिंह निवासी बुद्ध विहार कॉलोनी थाना हाईवे के अलावा दूसरे पक्ष के अभियुक्तगण चन्द्रशेखर पुत्र दयाशंकर, जितेन्द्र निषाद पुत्र दयाशंकर, पुष्प...