फरीदाबाद, जुलाई 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बल्लभगढ़ में एक युवक की कार पर फायरिंग कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। चारों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित मयंक निवासी आर्य नगर ने शिकायत में बताया कि 27 जुलाई की रात वह गाड़ी से घर पहुंचा और उसे बाहर खड़ा कर अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई और देखा कि कार की खिड़की में गोली लगी थी। कुछ देर बाद उसके भाई के व्हाट्सएप पर कॉलोनी निवासी देवेंद्र उर्फ कालू ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमक...