छपरा, जुलाई 15 -- मांझी। मांझी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दुर्गापुर घाट पर शाम के चार बजे चार की संख्या में आ धमके हथियार बन्द अपराधी फायरिंग करके मौके पर खड़ी एक मोटर चालित नौका को लूटकर फरार हो गए। बाद में नौका संचालक रवीन्द्र चौधरी ने शोर मचाकर गांव के अन्य लोगों को घाट पर बुलाया तबतक अपराधी नौका लेकर भागने में सफल हो गए। बाद में ग्रामीणों ने दूसरी नाव के सहारे उक्त नौका का पीछा भी किया लेकिन लूटी गई नौका बरामद नहीं हो सकी।नरपलिया व दुर्गापुर में हथियार के बल पर घटी लूट की दो अलग-अलग घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन की नींद उड़ा दी है। वहीं दूसरी ओर मांझी एकमा मुख्य मार्ग पर मांझी थाना क्षेत्र के नरपलिया बाजार स्थित धीरज टेलकम नामक मोबाइल दुकान सह साइबर कैफे की दुकान पर घटी जहां दुकान में घुसकर अपराधियों ने संचालक प्रताप कुमार पर पिस्टल तानकर ...