मैनपुरी, नवम्बर 7 -- घिरोर, क्षेत्र के ग्राम नगला आशा में गुरुवार को खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई थी। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। क्षेत्र के ग्राम नगला आशा निवासी नीरज देवी पत्नी विजेंद्र सिंह यादव ने तहरीर में बताया कि वह गुरुवार सुबह 11 बजे अपने खेत पर काम कर रही थी। तभी अरविंद पुत्र रामसनेहीलाल वहां पहुंचा और खेत में काम करने से मना करने लगा। जिसके बाद उसने आवाज लगाकर अखिलेश, शैलेंद्र पुत्रगण रामसनेहीलाल व विवेक पुत्र शैलेंद्र को बुलाया और कहा कि तमंचा लेकर आओ, आज इसे देखना है। थोड़ी ही देर में सभी लोग मौके पर पहुंच गए और फायरिंग करने लगे। जिसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची...