फिरोजाबाद, सितम्बर 3 -- थाना रसूलपुर पुलिस ने एक शातिर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। शातिर ने बीते दिनों एक युवक पर फायरिंग की थी, हालांकि इसमें युवक बच गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद में पुलिस इसकी तलाश में थी। पुलिस की घेराबंदी के दौरान शातिर ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी तथा जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। थाना रसूलपुर क्षेत्र में मंगलवार रात में एक शातिर ने क्षेत्र में ही रहने वाले गुड्डू पर फायरिंग की थी, लेकिन जान से मारने के लिए की गई फायरिंग में किसी तरह से गुड्डू बच गया। इस मामले में गुड्डू के भाई सुनील ने थाने में सुमित दिवाकर पुत्र अनिल के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार को चेकिंग के दौरान फायरिंग करने वाले शातिर के संबं...