हरिद्वार, सितम्बर 17 -- कनखल थाना पुलिस ने जगजीतपुर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पिल्ला गैंग के सरगना भानु भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एलएलबी का छात्र है और अपने साथियों संग अपराधों को अंजाम देने के साथ-साथ अदालत में पैरवी कर जमानत कराने तक के पैंतरे अपनाता था। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि 15 सितंबर को तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने जगजीतपुर इलाके में अलग-अलग जगह फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। जूस विक्रेता मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसकी दुकान के बाहर उसे जान से मारने की नीयत से दो फायर किए गए, हालांकि वह बाल-बाल बच गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह वारदात ...