रामपुर, फरवरी 22 -- चौकी क्षेत्र के गांव घोसीपुरा-पट्टीकलां में एक-दूसरे पर जानलेवा हमले की नियत से फायरिंग करने वाले दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बीते 13 सितंबर को चौकी क्षेत्र के गांव घोसीपुरा में दो पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जानलेवा करते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान पूरे गांव में अफरातफरी मच गई थी। सूचना पर पहुंचे मसवासी चौकी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने अवैध असलहों सहित दो युवकों शादाब व निजाम को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही मामले में 16 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को चौकी पुलिस ने मामले में वांछित दो आरोपी घोसीपुरा निवासी शाहरुख व इमरान को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश क...