रुद्रपुर, अगस्त 5 -- सितारगंज, संवाददाता। मामूली विवाद में ग्रामीणों पर फायर कर छह ग्रामीणों को घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम बनकुईयां, गोठा के पास मछली पकड़ने के विवाद में हुई फायरिंग में रेशम सिंह पुत्र खजान सिंह, ब्रिजेश कुमार पुत्र सुकेश्वर प्रसाद, राजेश पुत्र ददीपाल, संजय कुमार पुत्र रामअवतार, अजय कुमार पुत्र दर्शानन्द, आजाद पुत्र सीता राम निवासी बनकुइयां गोठा घायल हो गए थे। इनके शरीर में छर्रे लगे थे। पुलिस ने टीम गठित कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि फायरिंग के आरोपी परगट सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी ग्राम भुड़िया फार्म, बहेड़ी व राजेश पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम फिरोजपुर आंबेडकरनगर, पुलभट्टा को नकटपुरा तिराहे के पास सरकड़ा से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ ...