सहारनपुर, अगस्त 7 -- देवबंद गांव अंबेहटा शेखां में एक व्यक्ति ने अवैध बंदूक से फायरिंग कर गांव में चोरों के होने की झूठी अफवाह फैला दहशत फैला दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार उसके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव अंबेहटा शेखां निवासी तासीन को मंगलवार रात 12 बोर की अवैध बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि आरोपी ने अवैध बंदूक से फायर कर गांव में चोरों के होने का शोर मचाया था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस टीम गांव की ओर दौड़ पड़ी। गांव पहुंच पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी की तो तासिन से पूछताछ में कुछ संदिग्ध बातें सामने आने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी। पुलिस ने आर...