बागपत, अगस्त 7 -- वाजिदपुर गांव में बुधवार की देर रात हवाई फायरिंग किए जाने का विरोध करने पर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। पीड़ित के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। वाजिदपुर के रहने वाले राजीव तोमर ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने घर के अंदर भाई संजीव के साथ बैठकर खाना खा रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपने घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग करने लगा। गोली की आवाज सुनकर संजीव घर से बाहर निकल गया और उक्त युवक को फायरिंग करने से रोकने लगा। इस पर उक्त युवक ने संजीव पर फायर झोंक दिया,जिससे एक गोली संजीव के दाहिने पैर में जा लगी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। परिजनों ने घायल को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राजीव ने गांव के बिल्लू को नामजद करते हुए कोतवाल...