देवघर, मई 6 -- देवघर। बाबा वैद्यनाथ मंदिर के सिंह द्वार के पास रविवार शाम हुई फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों के चेहरे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास के दावों के बीच पुलिस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जानकारी के अनुसार फायरिंग के बाद पुलिस ने आसपास की सात दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। फुटेज में पूरी वारदात कैद मिली। उसमें कुछ बदमाशों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं। पुलिस उनदोनों की पहचान के साथ संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी का दावा कर रही है। हालांकि, आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की जा सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फायरिंग से लोग डर गए थे। बाबा मंदिर के पास सरेशाम फायरिंग सुरक्षा व्य...