रुडकी, मार्च 6 -- कोतवाली क्षेत्र के टिकोला कलां गांव निवासी विशाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो मार्च को वह अपनी कार में मां को लेकर शादी समारोह में जा रहा था। गांव के ही विवेक और जैकी ने अपनी कार को उसकी कार के सामने लगाकर रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों के बीच बचाव करने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद देर शाम को आरोपी ने उसके फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तीन मार्च को आरोपियों ने उसके घर के सामने बुलेट बाइक से पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। चार मार्च को पीड़ित के पिता राजेंद्र और चाचा सोनू खेत में पानी देकर वापस लौट रहे थे। वह घर के बाहर पहुंचे तो बाइक सवार दो आरोपियों ने उन पर फायर झोंक दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...