अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र की घनी आबादी तिकौना नगला में रंगबाजी व रुपये के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले कार सवार युवकों के खिलाफ अलग-अलग तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ये तीनों मुकदमे घायलों की ओर से कराए गए हैं। वहीं, दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार घटना के पीछे 40 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद सामने आ रहा है। चंदनिया निवासी व्यापारी रजत यादव ब्याज का काम भी करते हैं। रविवार शाम सवा पांच बजे वह नगला तिकौना चौराहे पर एक दुकानदार से रुपये लेने के लिए गए थे। इसी बीच कार सवार छह लोग आए, जिनका राकेश नाम के व्यक्ति से 40 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था। रजत ने बीचबचाव करते हुए झगड़े का विरोध किया। इसी बीच आरोपी रंगबाजी दिखात...