रांची, नवम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कोतवाली थाना की पुलिस ने फायरिंग मामले में अरूण टोडी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। आरोपी अरूण टोली अपर बाजार कार्ट सराय रोड के रहने वाले हैं। इस मामले में शुभम जालान ने आरोपी के विरूद्ध कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। शुभम ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन शाम में अपार्टमेंट के बीच छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हैं। शनिवार को भी क्रिकेट खेलने के दौरान बॉल से एक कर्मचारी को चोट लग गई। वह उससे माफी भी मांग ली। इसी दौरान आरोपी अरूण पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए बंदूक से गोली चला दी। हालांकि गोली उन्हें नहीं लगी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अरूण को पकड़ लिया और उसका पिस्टल को भी जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...