हाथरस, जनवरी 7 -- कोतवाली सदर क्षेत्र के आरपीएम स्कूल के पास करबला रोड पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरपीएम स्कूल के पास करबला रोड़ पर आलाव पर ताप रहे विष्णु कुमार उपाध्याय चार जनवरी को अपने पुत्र के साथ अलाव पर ताप रहे थे। तभी उनका पडोसी विक्रम चौधरी आया व उनके ऊपर लाठी डंडो से हमला करने लगा व उनपर फायर करदिया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग मे नामजद अभियुक्त विक्रम चौधरी निवासी आशीर्वाद पुरम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...