गाजीपुर, मई 15 -- गाजीपुर। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के देवचंद्रपुर में बुधवार को फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर देवचंदपुर निवासी कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह है। सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के देवचंद्रपुर में कर्मवीर सिंह ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रभारी निरीक्षक बिंद कुमार फायरिंग में इस्तेमाल असलहा बरामदी के लिए पुलिस ले जा रही थी। इस दौरान मौका देखकर वह पिस्टल लेकर पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली ल...