मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद/भोजपुर। भोजपुर थाना क्षेत्र में 7 महीने पहले खरीदी गई 160 बीघा जमीन के विवाद में दो किसानों पर फायरिंग करने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व महासचिव सचिन चौधरी और उनके गार्ड को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बुधवार को गिरफ्तारी की जानकारी पर मुरादाबाद और अमरोहा से तमाम कांग्रेसी नेता रात में थाने पहुंचे थे। उन्होंने दूसरे पक्ष पर भी फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था, लेकिन कांग्रेसियों का विरोध भी काम नहीं आया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। अब तक कांग्रेस के पूर्व महासचिव पर अलग-अलग मामलों में 13 मुकदमे दर्ज हैं। थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी कुलदीप सिंह, अमरोहा के कालाखेड़ा निवासी पवन कुमार और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी निवासी सुपरटेक कालोनी पाकबड़ा के साथ म...