हरिद्वार, फरवरी 20 -- खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के बाहर फायरिंग करने के मामले कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत एक सप्ताह लिए बढ़ा दी है। चैंपियन अस्वस्थ होने की वजह से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। इस वजह से वह गुरुवार को कोर्ट में पेश नहीं हो पाए। गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पेशी होनी थी। बीते माह की 26 तारीख की शाम को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का आरोप है। फायरिंग के दौरान चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट और उनके कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी करने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...