भभुआ, नवम्बर 27 -- गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन दर्ज हैं आपराधिक मामले एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता में बदमाश की गिरफ्तारी का किया खुलासा (पेज तीतन) भभुआ/चैनपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डीहा में फायरिंग करने के चार घंटे में ही पुलिस ने हथियार के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार शैलेश पाण्डेय उर्फ पियुष पाण्डेय जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा निवासी कामेश्वर पाण्डेय का पुत्र है। एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बदमाश की गिरफ्तारी का खुलासा किया। एसडीपीओ ने बताया कि 26 नवम्बर 2025 को चैनपुर के डीहा गांव में जमीन मापी के विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में केस दर...