हरदोई, जुलाई 8 -- हरदोई। संवाददाता पिहानी थाना क्षेत्र के जहानीखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के महमूदपुर सरैया गांव में बच्चों को लेकर सोमवार को हुए विवाद में फायरिंग के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी राइफल भी बरामद कर ली। पिहानी थाना क्षेत्र के जहांनीखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार को महमूदपुर सरैया गांव में बच्चों को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में मारपीट के साथ पत्थर चले और फायरिंग भी की हुई थी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने मुन्नू हुसैन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। वारदात के दिन ही देर रात में उपनिरीक्षक सूर्यमणि यादव की टीम ने मुख्य आरोपी और मुकदमे में नामजद हसन अब्बास को लाइसेंसी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के ल...