बागपत, नवम्बर 10 -- राजपुर खामपुर गांव में एक परिवार के लोगां के साथ मारपीट और फायरिंग के मामले में बीस दिन बाद छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों के डर से वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आ रहे थे। राजपुर खामपुर की रहने वाली फरहीन ने बताया कि गांव के कुछ दंबग किस्म के लोग आए दिन उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते है। 13 अक्तूबर को उसके पति गुलसार के साथ मारपीट की गई। इसके बाद 17 अक्तूबर को उसके देवर साहिल के साथ मारपीट की गई। साहिल का सिर फोड़ दिया। 19 अक्तूबर को तीसरी बार उनके घर पर हमला किया गया। उनके घर में तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग की गई। एक गोली उनके मकान के गेट में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। दबंगों के डर से परिवार के लोग गांव छोड़कर चले गए। व...