रामपुर, मार्च 18 -- पटवाई थाना क्षेत्र के मथुरापुर खुर्द गांव में फायरिंग और पथराव के मामले में पुलिस ने दो और केस दर्ज किए है। इनमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक पक्ष की ओर से सात तो दूसरे पक्ष की ओर से 13 लोगों को नामजद किया है। वहीं, पुलिस द्वारा रविवार को दर्ज किए गए केस में सोमवार को 12 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। पटवाई थाना क्षेत्र के गांव मथुरापुर खुर्द में मौजूदा और पूर्व प्रधान के बीच चुनावी रंजिश चल रही है। पूर्व प्रधान पक्ष ने होली पर डीजे लगवाया था, इसे शिकायत पर पुलिस ने बंद करा दिया। इसको लेकर शनिवार रात दोनों पक्षों के लोगों के बीच टकराव हो गया। आरोप है कि दोनों ओर से पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। आरोप था कि इस दौरान दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया था। इसम...