हापुड़, अगस्त 8 -- कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने पथराव और फायरिंग के मामले में पिछले करीब दस माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि करीब दस माह पहले कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला मजीदपुर गली नंबर सात के पास कुछ युवक एक दूसरे पर पथराव व फायरिंग कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि दो पक्षों के लोग एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग कर रहे हैं। इस दौरान मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया । पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया था। जबकि दोनों पक्षों के नौ आरोपियों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे मेरठ जनपद के सब्जी मंडी मवाना हाल निवासी मोहल्ला पीरव...