बदायूं, जुलाई 17 -- कुंवरगांव। तीन माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया में दो गुटों में हुए पथराव और फायरिंग मामले में बरेली क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार को क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय सिंह धीर गांव में पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना कर लोगों से बातचीत की। गांव दुगरैया में बीती 13 अप्रैल को दो गुटों में पथराव व फायरिंग हो गई थी। जिसके वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए थे। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। इसमें कुछ आरोपी जेल भेजे गए थे और कुछ ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। घटना के बाद से गांव में इन दो गुटों के बीच राजनीतिक वर्चस्व की आग सुलग रही है। यह मामला जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद आजम से भी जुड़ा हुआ है। एक पक्ष से वह व उनके भाई पूर...