पीलीभीत, सितम्बर 29 -- बेनहर पब्लिक स्कूल के कक्षा चार से कक्षा आठ के बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता फायरलेस कुकिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज रोशनी बग्गा, हेडमिस्ट्रेस जूनियर नेहा पांडेय, हेडमिस्ट्रेस प्राइमरी रचना वाधवा, आईटी हेड विजय जायसवाल और एग्जामिनेशन इंचार्ज मीतू शर्मा ने प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वाह किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री के उपयोग के प्रति जागरुकता पैदा करना रहा। इसके साथ ही शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अपेक्षित शिष्टाचार के साथ भोजन को परोसना, सज्जित करना और ग्रहण करना भी सिखाने का प्रयास किया। प्रत्येक कक्षा के 6-6 विद्यार्थियों की प्रविष्टियों को सर्वश्रेष्ठ के रूप में चयनित करके उन...