लखनऊ, सितम्बर 28 -- महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी फायरमैन को चिनहट पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। विरोध पर वह पिटाई कर बच्चों को मारने की धमकी देता था। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे वह तीन वर्ष से शोषण कर रहा था। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्रा के मुताबिक चिनहट निवासी पीड़िता के पति ने 19 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था कि जानकीपुरम सेक्टर-जे में रहने वाला पवन कुमार सिंह अयोध्या के रुदौली फायर स्टेशन पर फायरमैन के पद पर तैनात है। आरोपी ने उनकी पत्नी को अपने जाल में फंसा लिया। इस दौरान आरोपी ने उनकी पत्नी का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर पवन उनकी पत्नी की पिटाई कर बच्चों को मारने की धमकी देता है। 30 अगस्त को आरोपी पवन उनके घर में घुस आया। पत्नी की पिटाई कर कार से अगवा कर ले गया...