बिजनौर, दिसम्बर 3 -- बिजनौर। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला महिला अस्पताल आखिर फिर से फायरप्रूफ होगा। इसकी सारी कमियां दूर करने रिवायरिंग आदि के लिए प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या के प्रयास रंग लाए और शासन ने इन समेत कई अन्य नए कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था नामित कर दी है। उक्त संस्था इसके लिए फाइनल स्टीमेट बनाकर शासन को देगी। गौरतलब है, कि जिला महिला चिकित्सालय का फायरप्रूफ सिस्टम काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। इन समेत कईं कार्यों को कराने की दिशा में मेडिकल कालेज प्रिंसिपल शासन स्तर पर प्रयासरत थी। अब शासन की ओर से मेडिकल कालेज बिजनौर में होने वाले इन नवीन कार्यों के लिए सी एंड डीएस, उत्तर प्रदेश जलनिगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इन कार्यों में विद्युत व अग्निशमन, नए सबस्टेशन में पैनल, सबस्टेशन में इंडोर पैनलों तक केबल ट्रंच का ...