रुडकी, जनवरी 27 -- लक्सर क्षेत्र से वसूली कर हरिद्वार कार्यालय लौट रहे फायनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों को बदमाशों ने दिनदहाड़े रोककर मारपीट की और 80 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी दौड़धूप की परंतु बदमाश हाथ नहीं लगे। कर्मचारी ने कोतवाली में इसका मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर क्षेत्र के फतवा, भोगपुर, बाड़ीटीप, टांडा मझादा, भिक्कमपुर गांव में महिलाओं के समूहों ने फ्यूजन फाइनेंस कंपनी के कनखल, हरिद्वार कार्यालय से लोन ले रखा है। कंपनी कर्मचारी हर हफ्ते गांवों में आकर इसकी किस्त वसूलते हैं। बीते दिन कंपनी कर्मचारी, आकाश पुत्र श्यामवीर निवासी छांगा मजरा थाना भगवानपुर, हरिद्वार और विनित कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश करीब 80 हजार रुपये की किस्त समूहों से वसूलकर बाइक से लौट रहे थे।...