नई दिल्ली, जून 30 -- फाफ डुप्लेसिस इस समय मेजर लीग क्रिकेट यानी एमएलसी में टेक्सास सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। उनका बल्ला इस लीग में जमकर आग उगल रहा है। इस बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट में 40 से ज्यादा की उम्र में दो शतक जड़ दिए हैं। इसके अलावा भी कुछ रिकॉर्ड फाफ डुप्लेसिस ने अपने नाम किए हैं। एक और दमदार शतक उनके बल्ले से रविवार को खेले गए मैच में देखने को मिला। दाएं हाथ के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने टेक्सास के डलास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में एक हाई-वोल्टेज गेम में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 53 गेंदों में 103 रन बनाए। 13 जुलाई 2025 को 41 साल के होने जा रहे फाफ डुप्लेसिस ने कुछ ही दिनों में दो श...