प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। फाफामऊ स्थित नगर निगम के विद्युत शवदाह गृह से निकलता धुआं अंतिम संस्कार करने जा रहे लोगों को परेशान कर रहा है। शवदाह गृह के परिसर में लोग बैठ नहीं पा रहे हैं। बीते एक सप्ताह से शवदाह गृह से धुआं निकल रहा है और नगर निगम खामोश है। लगभग एक साल पहले चालू हुए विद्युत शवदाह गृह की भट्ठी का गेट पूरी तरह बंद नहीं होने से आग की लपटें बाहर से देखी जा सकती हैं। धुआं बाहर आ रहा है और बदबू भी फैल रही है। धुएं में मौजूद फ्लू गैस सांस रोगियों के लिए हानिकारक है। यह धुआं गंगा पर बने आजाद सेतु से आवागमन करने वालों को भी परेशान कर रहा है। धुआं और बदबू की वजह से परिसर में बैठना मुश्किल है। शवदाह गृह में काम करने वालों ने बताया कि एक सप्ताह से गेट पूरी तरह बंद नहीं हो रहा है। जबकि भट्ठी से निकलने वाले धुए...