प्रयागराज, सितम्बर 22 -- श्रीराम लीला कमेटी फाफामऊ की कर्ण घोड़ा शोभायात्रा सोमवार को पूरी भव्यता के साथ निकली। शोभायात्रा की अगुवाई कमेटी के अध्यक्ष श्याम बाबू गुप्ता और महामंत्री रोहित केसरवानी ने की। फाफामऊ बाजार स्थित श्रीराम लीला मंच से भगवान श्रीराम की गणेश और शंकर भगवान के पूजन-आरती के बाद शोभायात्रा रवाना हुई, जो फाफामऊ बाजार के पुरानी गाली, वाराणसी रोड, प्रतापगढ़ रोड होते हुए पुराने फाफामऊ स्थित श्रीराम लीला मैदान में जाकर ध्वजा पताका फहराने के बाद पुनः फाफामऊ श्रीराम लीला मंच पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में आधा दर्जन से अधिक कलात्मक चौकियां, घोड़ा, ऊंट व डीजे रोड लाइट अपनी छठा बिखेरते रहे। कर्ण घोणा को भगवान राम का दूत भी माना जाता है। इसलिए भगवान राम के दूत के संदेश के साथ रामलीला की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान...