प्रयागराज, अप्रैल 21 -- परीक्षा में कम नंबर आने से तनावग्रस्त बीएससी के छात्र वैभव कुमार सिंह ने रविवार की देर रात कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। 19 वर्षीय वैभव पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी कर रहा था। घटना के वक्त वैभव के माता-पिता गांव गए थे, जबकि बड़ा भाई भी घर पर नहीं था। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर भदोही रवाना हो गए। भदोही जिले के भरतपुर जंगीगंज थाना गोपीगंज निवासी संतोष सिंह लाल गोपालगंज में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले दो साल से संतोष सिंह फाफामऊ में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल शिवमूर्ति त्रिपाठी के मकान के दूसरे तल पर किराये पर सपरिवार रहते हैं। दो दिन पहले संतोष सिंह अपनी पत्नी माया के साथ गांव गए ...