प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज। जिले को जल्द ही नया आयुर्वेदिक अस्पताल मिलेगा। इससे मरीजों को आयुर्वेदिक से संबंधित बेहतर इलाज शहर में ही मिल सकेगा। अभी हंडिया में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है, लेकिन शहर से कम संख्या में ही लोग वहां इलाज के लिए जा पाते हैं। जिले में 35 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र स्थित हैं, लेकिन वहां मरीजों को भर्ती व संपूर्ण इलाज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। 35 में से 33 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 100 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए फाफामऊ में जमीन मिल गयी है। आयुष मंत्रालय की ओर से लगभग 10 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल में आयुर्वेद के अलावा यूनानी, होम्योपैथी, नैचुरोपैथी और योग की सुविधा रहेग...