प्रयागराज, फरवरी 20 -- गोहरी में पिछले एक पखवाड़े में आधा दर्जन मकान को चोरों ने निशाना बनाया और वारदात को अंजाम भी दिया। पीड़ितों की शिकायत के बावजूद पुलिस चोरों की धर-पकड़ नहीं कर सकी। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, एक भी घटना का खुलासा नहीं होने से लोगों में जबर्दस्त गुस्सा भी है। हफ्तेभर पहले गोहरी मोहनगंज फुलवरिया में शिक्षक हेमंत मिश्रा के मकान का ताला तोड़कर दिनदहाड़े करीब 30 हजार रुपये समेत चार लाख कीमत के जेवर समेट ले गए थे। पीड़ित शिक्षक ने तहरीर दी थी पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया जा सका। 14 फरवरी को मोहनगंज फुलवरिया के ही सेना में सूबेदार लल्लन प्रसाद पाल के निर्माणाधीन मकान से तीन लाख कीमत के बिजली के तार व अन्य उपकरण चोरी हुए। पीड़ित ने फाफामऊ थाने में तहरीर दी है। 13 फरवरी को इसी मोहल्ले के रणविजय मौर्य के म...