प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज। फाफामऊ पुल का दस सितंबर से मरम्मत कार्य चल रहा है। सिर्फ दोपहिया वाहनों को ही पुल से आवागमन की छूट दी गई है। हालांकि पुल से गुरजना आसान नहीं है। प्रतिदिन सुबह और शाम मात्र एक किमी पुल को पार करने में लोगों को भीषण जाम की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। फाफामऊ पुल के दोनों छोर पर भीषण जाम की वजह से दस मिनट का रास्ता पार करने में एक घंटे का समय लग रहा है। फाफमऊ पुल की मरम्मत की वजह से बैरिकेडिंग के बीच कम जगह होने से सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दोपहिया वाहनों का जाम लग गए। यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या फाफामऊ पुल पर अपेक्षाकृत कम होने से जाम विकट हो गया है। पहले निकलने के चक्कर में एकबारगी आवागमन पूरी तरह ठप हो जाती है। पुल पर मंगलवार की सुबह भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यातायात पुलिस की अतिरिक्त टीम ने पहुं...