प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज। छह महीनों की ऊहापोह के बाद आखिरकार फाफामऊ पुल की मरम्मत कराने का रास्ता साफ हो गया है। पुल के पांच एक्सपेंशन ज्वाइंट व क्षतिग्रस्त बेयरिंग को बदलने के लिए एक सितंबर से यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस प्रशासन व राष्ट्रीय मार्ग खंड, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद पंद्रह दिनों तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है। एक किमी लंबे पुल पर अक्सर भारी वाहनों के दबाव की वजह से एक्सपेंशन ज्वाइंट व उसकी बेयरिंग क्षतिग्रस्त होती रही है। पुल के बीस पिलर के बीच 22 ज्वाइंट लगे हुए हैं, हजारों वाहनों के पुल से गुजरने की वजह से गड्ढे होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। महाकुम्भ समाप्त होने के बाद पुल की मरम्मत कराने के लिए खंड के अधिशाषी अभियंता रविंद्र पाल...