प्रयागराज, मार्च 19 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। फाफामऊ में जोन कार्यालय खुलने से अब क्षेत्र के लोगों को हर काम के लिए नगर निगम का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। फाफामऊ क्षेत्र की सभी काम अब जोन कार्यालय में निस्तारित किए जाएंगे। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने यह बातें मंगलवार को जोन कार्यालय के उद्घाटन के बाद कही। महापौर ने उद्घाटन के पश्चात झूंसी, नैनी, गऊघाट और कटरा में नए जोन कार्यालयों के कामों के भी शुरुआत की। फाफामऊ जोन कार्यालय के निर्माण पर तीन करोड़ 95 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इसी प्रकार झूंसी जोन कार्यालय की जीर्णोद्ध्रार पर एक करोड़ 51 लाख रुपये खर्च होगा। महापौर के अनुसार जोन कार्यालय के निर्माण और जीर्णोद्धार पर आठ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उद्घाटन समारोह में पार्षद रणविजय सिंह डब्बू, नीरज टंडन, विजय विश्वास रावत, सिय...