प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर। सोमवार को संगम स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को भीड़ इस कदर उमड़ी कि पूरा फाफामऊ जंक्शन भीड़ से पटा रहा। जैसे ही कोई ट्रेन जंक्शन पर आती वैसे ही प्लेटफॉर्म श्रद्धालुओं से भर जाता। भीड़ फाफामऊ जंक्शन से आगे बाईपास और गंगा पुल पर पहुंची तो पूरी सड़क पर जाम लग गया। यह क्रम सोमवार भोर से शुरू हुआ और देर रात तक श्रद्धालुओं का सड़कों पर रेला उमड़ता रहा। दोपहर बाद श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी कि फाफामऊ बाइपास से गंगापुल और तेलियरगंज तक भीषण जाम लग गया। घंटों जाम में फंसे वाहन और पैदल चलने वाले लोग रेंगते रहे। सोमवार को ट्रेन से श्रद्धालुओं की संख्या इस कदर बढ़ी कि सुबह से ही जंक्शन पर जो भी ट्रेन आती श्रद्धालुओं का रेला उमड़ जाता। जैसे ही ट्रेन रुकती पूरा स्टेशन परिसर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु...