प्रयागराज, नवम्बर 26 -- फाफामऊ, कोरांव और बारा के सात बीएलओ ने 100 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया। विधानसभा क्षेत्र फाफामऊ के बूथ 298 शाहूजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की संजू मौर्य, 117 पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर कायस्थान के बीएलओ कृष्ण कुमार और 179 प्राथमिक विद्यालय बरूईपुर रामपुर की बीएलओ शालिनी द्विवेदी ने एसआईआर के तहत 100 फीसदी प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का काम पूरा किया। संजू मौर्य कौड़हार ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। इसी प्रकार कृष्ण कुमार विकास खंड श्रृंग्वेरपुर में रोजगार सेवक और शालिनी द्विवेदी विकास खंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। 100 फीसदी प्रपत्र डिजिटाइजेशन करने वाले तीनों बीएलओ को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (विस 254 फाफामऊ) हीरालाल सैनी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कोरांव विधानसभा के भाग संख्या ...