मेरठ, जून 14 -- पिता का नहीं बना परिवार सहारा, वृद्ध आश्रम में जी रहे जीवन गंगानगर। एम ब्लॉक स्थित खालसा हेल्प फांउडेशन में रहने वाले गाजियाबाद निवासी विजय उर्फ सोनू की कहानी बेहद दुख भरी है। विजय कार चलाने के साथ-साथ कपड़ो की सिलाई भी किया करते थे। वह किराए के मकान में अपने पिता राजेश कुमार और मां संतोष व पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहे थे, लेकिन 2023 में सिर की नस फटने की वजह से विजय पैरेलाइज हो गया। पंत अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। जिसमें सिर के एक तरफ के हिस्से को डॉक्टरों को अलग करना पड़ा। इसके बाद घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ी तो पत्नी संगीता भी ताने देने लगी। हालात यह हो गए कि विजय को अपने माता-पिता के साथ घर छोड़ना पड़ा। इसके बाद दो साल पहले विजय अपने माता-पिता को लेकर कंकरखेड़ा में किसी के मकान के आंगन में आकर रहने लगा। यहां 2024 में उसके मा...