नई दिल्ली, जून 14 -- सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कई बार यह लोगों को हंसाता है तो कई बाद आश्चर्य से भी भर देता है। कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को इस पर चल रही चीजों पर भरोसा नहीं होता और वह सवाल उठाना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही हुआ एक केक की कीमत को लेकर, दरअसल सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें फादर्स डे के लिए एक डिलीवरी एप या वेबसाइट पर केक की कीमत 5 लाख रुपए रखी गई थी। संभवतः यह गलती से या टाइपो की वजह से हुआ लग रहा था लेकिन लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए। फादर्स डे स्पेशल हेजलनट चॉकलेट केक थोड़ी ही देर में अपनी कीमत की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इसके नीचे कमेंट कर-करके मजे लेने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहा यह स्क्रीन शॉट किसी फूड डिलेवरी एप या वेबसाइट की है। ...