अहमदाबाद, जून 17 -- अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद न जाने कितनों ने अपनों को खोया है। उन 242 लोगों में कोई किसी का बेटा,किसी का पिता,किसी की बहन,किसी की मां,किसी की बेटी या कोई और सगा संबंधी रहा होगा। हादसे के बाद वो सभी डीएनए मैच की मदद से अपनों के शव की पुष्टि कर रहे हैं। इसी कड़ी में वो दो अभागे बेटे भी हैं जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। उनके लिए बेहद भावुक पल तब आया जब दोनों बेटों को फादर्स डे पर पता चला कि उनके पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं। पिता का डीएनए मैच होने के बाद कुछ देर बाद माता के भी डीएनए मैच होने की पुष्टि हो गई। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाला गुजरात का मूल निवासी यह दंपति 1978 से यूनाइटेड किंगडम में बस गया था। मितिन और उनके भाई हेमन अहमदाबाद डीएनए पहचान प्रक्रिया में सहायता करने के लिए पहुंचे थे और अधिकारिय...